IPL 2023: Rajat Patidar की जगह किसकी होगी RCB के खेमे में एंट्री, ये तीन युवा खिलाड़ी रेस में सबसे आगे रजत के रिप्लेसमेंट का ऐलान अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने नहीं किया है। दहालांकि आरसीबी के खेमे में रजत की जगह कौन लेगा इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई हैं। ऐसे में ये तीन युवा खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन | रोहन कुन्नुममल | सौरभ कुमार | दरसल रजत को रिप्लेस करने को लेकर अभिमन्यु ईश्वरन का नाम रेस में सबसे आगे चल रहा है। आपको क्या लगता है | किसका होगा एंट्री कमेंट में जरुर बताए ऐसेही क्रिकेट अपडेट देखने के किये चैनल को subscribed जरूर कर ले
PBKS को लगा तगड़ा झटका, चोटिल हुआ 2 करोड़ का बैटर, भारत का वर्ल्ड कप विजेता बैटर शिखर धवन की टीम से बाहर हो गया है. कंधे की चोट के कारण पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी को इस बैटर को रिलीज करना पड़ा है. राज अंगद बावा बीते साल पंजाब किंग्स के लिए दो मैच खेले थे. फ्रेंचाइजी ने उन्हे दो करोड़ रुपये खर्च कर खरीदा था. पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी ने राज अंगद बावा के स्थान पर युवा ऑलराउंडर गुरनूर सिंह बराड़ को मौका दिया है. बराड़ 22 वर्षीय खिलाड़ी ने अभी तक पांच प्रथम श्रेणी मैचों में 107 रन बनाने के अलावा सात विकेट भी हासिल किए हैं. ऐसेही क्रिकेट अपडेट देखने के किये चैनल को subscribed जरूर कर ले
0 टिप्पणियाँ