•   काइल मायर्स के आउट होते ही खुशी के मारे उछल पड़ीं 



काव्या मारन, दरसल मैच के दौरान एसआरएच की मालकिन काव्या मारन भी स्टेडियम में मौजूद रहीं. आईपीएल 2023 का 10वां मुकाबला में लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद से हुई. एलएसजी ने एसआरएच को 24 गेंद शेष रहते पांच विकेट से बड़ी शिकस्त दी. मैच के दौरान एसआरएच की मालकिन काव्या मारन का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह एलएसजी के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज काइल मायर्स  के आउट होने के बाद खुशी के मारे झूमती हुई नजर आ रही है. उनके चाहने वालों को उनका यह अंदाज बहुत भा रहा है. यही वजह है कि फैंस उनके इस वीडियो को काफी तेजी से सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं. ऐसेही क्रिकेट अपडेट देखने के किये चैनल को subscribed जरूर कर ले